प्लेटफार्म पर साइन अप करना और इस्तेमाल करना
डी.सी.सी.आई की वेबसाइट को किसी भी वेब ब्राउज़र में खोले और नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें।

लाग इन पर क्लिक करें।

तीनो में से किसी भी माध्यम से साइन अप करें।पहले दोनों माध्यम से साइन अप करने पर अपने गूगल या फेसबुक आई डी का उपयोग करें और तीसरे माध्यम के लिए नीचे दिए निर्देशों का पालन करें।

ईमेल से लॉगिन करने पर एक नया पासवर्ड सेट करें और हर बार लॉगिन करने पर उसी का उपयोग करें।

साइन अप करने के बाद होमपेज कुछ ऐसा दिखेगा। प्रोफाइल पर क्लिक करें।

अपने प्रोफाइल की इनफार्मेशन अपडेट करें। फ़ोरम्स में जाकर नए डिस्कशन शुरू करें। अपने स्टेट या फिर डिस्ट्रिक्ट के ग्रुप बनाये।

अपने फॉर्मेट के ग्रुप को ज्वाइन करें।